दोस्तों, जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की आज के समय में हर इंसान की ये चाहत होती है की उसका अपना एक घर हो, झन वो बिना किससी डर के बड़ी आराम से अपनी ज़िंदगी के कुछ पल बिता सके। जैसे की आपने पढ़ा, की हमने आपको बोला की डर, ये डर क्या है , या फिर कोनसा होता है? दोस्तों यदि आप किराय के घर में रहते है, और आपको हर एक महीने उस घर का किराया देना होता है। लेकिन ऐसे में यदि आप किससी महीने किराया नहीं दे पाते , तो… । किराया न दे पाने की बहुत सी वजह भी हो सकती है। जैसे कि आपको सैलरी समय से न मिली हो। या फिर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जगयी हो? या फिर आपके पैसे चोरी होगये हो। लेकिन ऐसे में कोई भी किरायेदार आपकी बात नही समझते, उनका ऐसे करने के पीछे भी एक कारण होता है। जो हर डर , ओर लोगो का झूठ बोलना। कई लोग तो सच में मजबूर होते है कि वह किराया नही चुका सकते। लेकिन कुछ लोग तो अपने शोंक को पूरा करने के चक्कर में अपने पैसो कि परवाह नही करते । ऐसे में वह किरायदार से झूठ बोलते है। यही एक कारण है कि किरायदार सच्चे लोगो पर भी विश्वाश नही कर पाते।इसी कारण कई लोग बेघर हो जाते है। ऐसे में आपके पास कोई रास्ता नही होता, लेकिन फिर आप ये भी सोचते है , कि काश हमारा अपना खुध का कोई घर होता। आप अपने सपने के घर के बारे में सोचने लग जाते है। लेकिन लेकिन , आज कि इस पोस्ट में हम आपको अपने इस सुपने को पूरा करने की एक कदम और लेकर जा रहे है। आज हम आपको बैंक के द्वारा दिये जाने Home Loan के बारे में जानकारी देने वाले है। आज हम आपको Union Bank से मिलने वाले होम लोन की जानकारी देने वाले है। की आपको यूनियन बैंक से कितने तक का होम लोन मिल सकता है? आपको ये लोन किस तरह से मिल सकता है? Union Bank से होम लोन लेने के आकपको कौन कौन से दस्तावेजो की जररूरत होगी? आज हम आपको और भी बहुत सी जनकरी भी देंगे। लेकिन पोस्ट को शुरू करने से पहले यदि आपका कोई भी सवाल हो हमें नीचे comments में पूछे। और हमारी इस पोस्ट को आखिर तक पढे, ताकि आपके मन में कोई भी संदेह न हो , कि आप किस तरह से Union Bank से होम लोन ले सकते है। अभी सबसे पहले जानते है कि आप Union Bank बैंक से किस किस purpose के लिए लोन ले सकते है?
इसे भी पढे -: IDBI Bank से पर्सनल लोन कैसे ले?IDBI Bank Se Personal Loan Kaise Le? IDBI Bank Interest Rate
Union Bank से होम लोन किस किस Purpose के लिए ले सकते है?
- आप अपना कोई नया घर बनाना चाहते है, या फिर कोई नया घर खरीदना चाहते है, जो पहले से बनाया हुआ हो?
- यदि आप कोई नया घर लेने के लिए प्लॉट लेना चाहते है, तो आप प्लॉट खरीदने के लिए Union Bank से होम लोन ले सकते है।
- या फिर आप अपने घर कि मुरम्म्त करवाना चाहते है।
- यदि आपने किसी और बैंक से होम लोन लिया है , तो आप उस लोन , को हमारे बैंक से साथ भी बदल सकते है।
- यदि आपके घर का कोई ऐसा हीसा है , जो अभी भी बनाने वाला पढ़ा है, या फिर कह लीजिये कि अधूरा है, तो आप उसे पूरा करने के लिए भी लोन ले सकते है।
- अगर आप नया सोलर पैनल अपने घर में लगाना चाहते है, तो भी आप Union Bank से होम लोन ले सकते है।

Union Bank से आपको कितने तक का होम लोन मिल सकता है?
- सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि आपको यहाँ से लोन कि जो भी राशि दी जाएगी। वह बिलकुल भी निशित नही है। वह इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कि लोन कि रकम को वापिस करने कि क्षमता कितनी है, कि आप कितना लोन कितने समय में लोटा सकते है।
- लेकिन यदि आप अपने पूरने घर कि मुर्रमत करवाना चाहते है, तो आप Union Bank से 30 लाख तक का होम लोन ले सकते है।
इसे भी पढे -: PayMe se loan kaise le? How To Apply For Loan from PayMe Application
Union Bank से होम लोन पर कितना Moratorium Period मिल सकता है।
- ये एक प्रकार का समय है जो बैंक अपने घराहकों को देती है,जिससे आप लोन को वापिस करने कि समय सीमा को भ्द सकते है। ये Union Bank के द्वारा दो तरह कि दी जाती है।
- यदि आप न्ये घर बनाने के लिए होम लोन लेते है तो आपको ये 36 महीने का दिया जाता है।
- और अगर आप अपने घर कि मुर्रमत के लिए लोन लेते है, तो आपको ये 12 महीने का समय मिल जाता है।
Union Bank से होम लेने के लिए eligibility
- ये लोन दोना तरह के नागरिक , यदि आप भारत से है या फिर आप एनआरआई है , तो भी आप ये लोन ले सकते है।
- ये लोन लेने कि सबसे कम उम्र 18 साल कि है। और अधिक से अधिक 75 साल कि होती है।
- ये लोन को आप किससी अनय व्यक्ति के साथ मिलकर भी ले सकते है। और अकेले भी।
Union Bank से होम लोन को वापिस करने का समय।
- यदि आप कोई नया घर खरीदते है तो आपको उसे वापिस करने के लिए लगभग 30 साल का समय मिल जाता है।
- लेकिन यदि आप अपने कि घर कि मुरम्म्त के लिए कोई लोन लेते है, तो उसे वापिस करने में आपको 15 साल का समय मिल जाएगा।
इसे भी पढे -: Money View Se Loan Kaise Le? Money View Application Se Loan Kaise Le Sakte Hai? Interest Rate Of Money View
Union Bank से होम लोन पर interest rate कितना लगाया जाता है।
यहाँ से आपको अलग अलग तरह के ब्याज दारा देखने को मिल जाते है, जो कि इस बात पे निर्भर करते है। कि अपने कितने तक का होम लोन लिया है ? ओर कितने समय के लिए । इसके संभन्ध में जानकारी नीचे लिखी है।
- यदि आप 30 लाख तक का लोन 5 साल के लिए लेते है, तो आपको इसपर 11.40% का ब्याज दर लगाया जाता है।
- यदि 30 से 50 लाख का लोन लेते है, तो आपको ब्याज दर 12.40% की लगाई जाती है।
- और यदि आप 50 लाख से लेकर 200 लाख तक का लोन लेते है, तो आप की 12.65% की ब्याज दर देखने को मिल जाने वाली है।
Union Bank से होम लोन के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है?
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने गूगल पर लिखेंगे , Union Bank Home Loan।
- फिर आपके सामने सबसे पहले जो भी वैबसाइट आएगी उस पर जाने के बाद , आपको ये Apply Online का बटन देखने को मिलेगा ।
- फिर आपको ये जनकरी देनी होगी, की आप बैंक के ग्राहक है न नही। तो यदि आप न्ये है तो NEW पर क्लिक कर देना है। ओर अगर पुराने तो दूसरे ऑप्शन पार क्लिक कर देना है।
- फिर अगर आप नए है तो आपको आफ्नै सारी जानकारी भरणी होगी, और यदि आप एलिगिबले हो जाते है तो आपको ये लोन दे दिये जाएगा।
Mukeshkumar
orgent home loan chaie
Dolosahi Dist Bhadrak orissa 756127