Bank Of Baroda Educational Loan kaise le sakte hai ?

Bank Of Baroda के द्वारा दिए जाने वाले Educational Loan के द्वारा आप कम से कम चार लाख और अधिक से अधिक 80 लाख रुपए तक का Educational Loan प्राप्त कर सकते हैं। इस उनको प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी। और आपको यह Educational Loan 15 साल के लिए भी मिल सकता है।

bank oif baroda educational loan

 

Bank Of Baroda Educational Loan  Types

  1. Baroda Vidya
  2. Baroda Gyan

 

इसे भिब पढे -: Axis Bank Se Car Loan Kaise Le Sakte Hai | Axis Bank Car Loan Interest Rate | Axis Bank Car Loan

  1. Baroda Vidya

 

Loan Amount Of Baroda Vidya

आप यहां से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो वह आप ₹400000 तक का ही प्राप्त कर सकते हैं।

 

Interest Rate Of Baroda Vidya Educational Loan

Baroda Vidya  की ब्याज दर 7.50% से लेकर 9.75% है।

Processing Fee Of Baroda Vidya

यहां पर किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।

Security Needed For Baroda Vidya

बिना किसी सिक्योरिटी के अकेले ही यहां से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 

Eligibility Criteria For Baroda Vidya Educational Loan

Baroda Vidya Educational Loan लेने के लिए आपको नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।

  1. आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  2. किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में ही पढ़ता हो।

 

  1. Baroda Gyan

Baroda Gyan लोन मुख्य प्रकार से कॉलेज के विद्यार्थी को दिया जाता है।

 

Loan Amount Of Baroda Gyan

यदि आप मेडिकल स्टूडेंट नहीं है तो आपको ₹60,00,000 तक का Educational Loan मिल सकता है।

 

Interest Rate Of Baroda Gyan

आपको 9.25% की दर से ब्याज लगाया जाएगा।

 

Processing Fee Of Baroda Gyan Educational Loan

स्कीम के तहत आपको Processing Fee बिल्कुल 0 लगेगी ।

 

Collateral Needed For Baroda Gyan

यदि आप यहां से चार लाख से ऊपर का Educational Loan प्राप्त करेंगे तो आपको यहां पर Collateral की जरूरत होगी। इसके लिए आप अपने माता पिता की सहायता भी ले सकते हैं।

 

Loan Tenure Of Baroda Gyan

आपको 15 साल के लिए दिया जाएगा।

 

Eligibility For Baroda Gyan

  1. Graduation courses
  2. Professional courses.
  3. Management courses.
  4. Computer certificate courses.
  5. Courses such as CFA CA ICWA.
  6. Diploma courses
  7. Teachers training courses

 

तो आपको उसी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा जिनमें इन साथ कोर्सेज में से कोई भी कोर्स उपलब्ध हो।

 

Key Benefits Of Baroda Gyan

  1. प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाई जाती।
  2. आपको यहां पर ₹400000 तक का लोन बिना किसी ब्याज दर पर दे दिया जाता है।
  3. आपको यहां पर बिल्कुल मुफ्त डेबिट कार्ड दिया जाता है

 

 

Documents Required For Bank Of Baroda Educational Loan

Bank Of Baroda Se आपको अलग-अलग किस्म के Educational Loan देखने को मिलते हैं लेकिन उन सभी अधिवेशन में आपको केवल एक ही प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत होगी जो कि निम्नलिखित है।

 

Main Documents To Be Submitted For Bank Of Baroda Educational Loan

  1. Application form
  2. Passport size photographs
  3. Admission proof
  4. Proof of income
  5. Documents of collateral
  6. Bank statement

इसे भी पढे -: Citi Bank Personal Loan Kaise Le Sakte Hai ? Citi Bank Personal Loan Interest Rate ?

Academic Documents

  1. आपको यहां पर 10वीं और 12वीं के नंबर दिखाने होंगे।
  2. यदि आपने कहीं और भी कोई पेपर दिया है तो आपको उसके भी नंबर दिखाने होंगे।
  3. ऑफिस में कॉलेज के लिए एडमिशन लेंगे उस कॉलेज में जो एंट्रेंस एग्जाम हुआ होगा उस एग्जाम में आपके कितने नंबर आए होंगे वह भी दिखाना होगा।
  4. अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई वजीफा लगा है तो आपको उसकी भी दस्तावेज दिखाने होंगे।

 

Proof Of Address –:  यहां पर आपको नीचे दिए गए दस्तावेज दिखाने होंगे यदि आप इस कंपनी को इस बैंक को एड्रेस प्रूफ दिखाना होगा।

  1. वोटर आईडी कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. आधार कार्ड
  4. पासपोर्ट

तो दोस्तों आपको बिल्कुल दस्तावेजों की जरूरत होगी।

 

bank oif baroda educational loan

अगर बात कर ले इस लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।

तो आपको सबसे पहले Bank Of Baroda की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Educational Loan वाले विकल्प पर जाना होगा।

इसके बाद आप जिस भी किस्म का Educational Loan प्राप्त करना चाहते हैं उस Educational Loan को आपने चुन लेना है।

फिर भी यहां पर आपको अप्लाई नो वाले विकल्प पर जाकर इस के लिए आवेदन दे देना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *